• Sun. Feb 23rd, 2025

कानपुर में रिश्वत लेते सरकारी कर्मचारी को कैमरे पर रंगे हाथ पकड़ा गया

Byadmin

Jan 24, 2025 #India, #kanpur, #latest news
Report By : ICN Network
कानपुर विकास प्राधिकरण में कार्यरत एक क्लर्क को कैमरे पर रिश्वत लेते हुए रिकॉर्ड किया गया है। जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। क्लिप देख यूजर्स सरकारी कर्मचारी पर तगड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं

उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (KDA) में काम करने वाले एक क्लर्क को रिश्वत लेते हुए कैमरे में रंगे हाथ पकड़ा गया। यह घटना एक स्टिंग ऑपरेशन का हिस्सा थी, जिसमें क्लिप में क्लर्क साफ तौर पर रिश्वत में मिली रकम के बंटवारे की बात करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में क्लर्क सरकारी दफ्तर में आए एक व्यक्ति से पैसे लेने के बाद उसे यह सलाह देते हुए दिखता है कि वह किसी और को पैसे न दे।

करीब 5 मिनट लंबे इस वीडियो में क्लर्क अपने स्टिंग ऑपरेशन से अनजान था और वह बगैर किसी हिचकिचाहट के सारी बातें कर रहा था। क्लिप में क्लर्क कहता है, “10,680 रुपये दे दो, जो होगा, वह काट के ले लेना।” वह यह भी बताता है कि इस रकम का कुछ हिस्सा प्रकाश और मनोज को देना है। क्लिप में यह देखा जाता है कि वह रिश्वत के पैसे को अपने सहयोगियों के बीच बांटने की बात करता है

जब क्लर्क को नहीं पता था कि उसकी गतिविधियां रिकॉर्ड की जा रही हैं, तब उसने खुलकर रिश्वत लेने और उसे आपस में बांटने की पूरी प्रक्रिया को बताया। क्लिप के अंत में दोनों के बीच हिसाब-किताब के बारे में बातचीत जारी रहती है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

रिश्वतखोरी की इस घटना से न सिर्फ कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी की छवि को नुकसान पहुंचा है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भ्रष्टाचार का स्तर किस हद तक बढ़ चुका है। लोग अब इस मामले में सख्त कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *