• Sat. Feb 22nd, 2025

बिना परीक्षा पास किए तहसीलदार-नायब तहसीलदार बनने का मौका, यूपी में भर्ती जारी

Report By : Ankit Srivastav
नोएडा प्राधिकरण के अलग-अलग विभागों में महत्वपूर्ण पद लंबे समय से खाली पड़े हुए हैं. सरकार द्वारा खाली पदों पर स्थाई अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति न किए जाने से कामकाज प्रभावित हो रहा है. अब इन पदों पर रिटायर्ड कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में रिटायर्ड कर्मचारियों की नियुक्ति, 44 पदों पर भर्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में लंबे समय से कई महत्वपूर्ण पद खाली पड़े हुए थे, जिसके कारण प्राधिकरण के कामकाज में भारी असर पड़ रहा था। अब इन खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि जमीन अधिग्रहण, विकास परियोजनाओं और कार्यालय संबंधित कार्यों में तेजी लाने के लिए एक विशेष योजना तैयार की गई है, जिसके तहत 44 पदों पर रिटायर्ड कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।

खाली पदों पर रिटायर्ड कर्मचारियों की नियुक्ति

प्राधिकरण के विभिन्न विभागों में उप महाप्रबंधक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहायक प्रबंधक सिविल जैसे महत्वपूर्ण पद लंबे समय से रिक्त थे, जिसकी वजह से कामकाज प्रभावित हो रहा था। अब इन पदों को भरने के लिए रिटायर्ड कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी, ताकि कार्य में गति लाई जा सके और मानव संसाधन की कमी को पूरा किया जा सके। यह नियुक्ति एक निश्चित समय अवधि के लिए की जाएगी और इसके जरिए अनुभव का लाभ भी मिलेगा।

नियुक्ति प्रक्रिया

प्राधिकरण की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, उप महाप्रबंधक सिविल के दो पद, तहसीलदार के तीन पद, नायब तहसीलदार के दो पद, रजिस्टर कानून के तीन पद, सहायक प्रबंधक सिविल के दस पद, सहायक प्रबंधक के एक पद, प्रबंधक के चार पद, प्रोग्रामर के तीन पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर के चार पद और कनिष्ठ सहायक के दस पदों पर रिटायर्ड कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। इस प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया गया है

आवेदन करने का समय

ओएसडी कार्मिक, जितेंद्र गौतम ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 15 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद जांच-पड़ताल की जाएगी और उसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *