• Thu. Jan 29th, 2026

दिल्ली: ड्रेन-नालों के किनारे कब्जे वाली सरकारी जमीनें होंगी खाली

ByAnkshree

Dec 25, 2025
दिल्ली सरकार ने कब्जे वाली सरकारी जमीनों को खाली कराने का बड़ा फैसला लिया है। पहले चरण में किराड़ी इलाके के केएसएन ड्रेन पर बाउंड्री वॉल बनाने का काम शुरू होगा। सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है।

दिल्ली के ड्रेन और नालों के आसपास कई साल से कब्जे वाली सभी सरकारी जमीन खाली कराई जाएगी। दिल्ली सरकार किराड़ी से इसके लिए बड़े प्रोजेक्ट को शुरू कर रही है। केएसएन ड्रेन के किनारे बाउंड्री वॉल बनाने के लिए करीब 8.65 करोड़ रुपये की परियोजना पर काम अगले महीने से शुरू हो जाएगा। 

बरसात में जलभराव और अतिक्रमण की दोहरी समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है। किराड़ी और आसपास के इलाकों में हर साल बरसात के मौसम में जलभराव की गंभीर समस्या सामने आती है। कई बार ड्रेन के ओवरफ्लो होने से सड़कों और रिहायशी इलाकों में पानी भर जाता है। सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने केएसएन ड्रेन के किनारे बाउंड्री वॉल बनाने के लिए टेंडर जारी किया है। इस प्रोजेक्ट से ड्रेन के आसपास की सरकारी जमीन को अतिक्रमण से खाली कराया जाएगा। ड्रेन के किनारे बाउंड्री वॉल बनने से इसकी नियमित सफाई आसान होगी और रखरखाव में भी सहूलियत मिलेगी। यहां बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या भी खत्म की जाएगी।

अगले महीने शुरू हो जाएगा काम : दिल्ली सरकार की योजना है कि पहले चरण में ड्रेन के आसपास से अतिक्रमण हटाया जाए और जमीन खाली कराई जाए। इसके बाद जनवरी महीने से बाउंड्री वॉल निर्माण का काम शुरू किया जाएगा। आस पास सौंदर्यीकरण होना है, हरियाली बढ़ाने के साथ यहां की सड़कें नए सिरे से बनाई जाएंगी। 

बाकी हिस्सों में भी सुरक्षित की जाएंगी ड्रेन : विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले समय में दिल्ली के अन्य संवेदनशील इलाकों में भी ऐसे ही ड्रेन और नालों के किनारे सुरक्षित होंगे। बाउंड्री वॉल, फुटपाथ बनाए जाएंगे, लोहे की जालियां लगाई जाएंगी, ताकि लोग इनमें मलबा न डाल सकें और इससे दिल्ली को हर साल होने वाले जलभराव से राहत मिल सके।

नालों को बनाएंगे सुरक्षित, 5 तक ऑनलाइन जमा करेंनिविदा
विभाग ने जानकारी दी है कि ये टेंडर दिल्ली में नालों को सुरक्षित और आकर्षक बनाने की परियोजना का हिस्सा है। पहले फेज में दिल्ली सरकार किराड़ी में केएसएन ड्रेन पर आरडी 7850 मीटर से 4150 मीटर तक करीब तीन किलोमीटर लंबे हिस्से में पक्की और मजबूत बाउंड्री वॉल बनेगी। परियोजना की अनुमानित लागत 8,64,83,883 रुपये तय की गई है। 

विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बाउंड्री वॉल बनने से ड्रेन के दोनों ओर मौजूद सरकारी जमीन सुरक्षित हो सकेगी। लंबे समय से नालों के किनारे अवैध कब्जे, अस्थायी निर्माण और कूड़ा फेंकने की शिकायतें सामने आती रही हैं। बाउंड्रीवॉल बनने के बाद इन पर काफी हद तक रोक लगने की उम्मीद है। टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। इच्छुक ठेकेदार 5 जनवरी तक अपनी बोलियां जमा कर सकते हैं। उसी दिन निविदाएं खोली जाएंगी

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )