विभाग ने जानकारी दी है कि ये टेंडर दिल्ली में नालों को सुरक्षित और आकर्षक बनाने की परियोजना का हिस्सा है। पहले फेज में दिल्ली सरकार किराड़ी में केएसएन ड्रेन पर आरडी 7850 मीटर से 4150 मीटर तक करीब तीन किलोमीटर लंबे हिस्से में पक्की और मजबूत बाउंड्री वॉल बनेगी। परियोजना की अनुमानित लागत 8,64,83,883 रुपये तय की गई है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बाउंड्री वॉल बनने से ड्रेन के दोनों ओर मौजूद सरकारी जमीन सुरक्षित हो सकेगी। लंबे समय से नालों के किनारे अवैध कब्जे, अस्थायी निर्माण और कूड़ा फेंकने की शिकायतें सामने आती रही हैं। बाउंड्रीवॉल बनने के बाद इन पर काफी हद तक रोक लगने की उम्मीद है। टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। इच्छुक ठेकेदार 5 जनवरी तक अपनी बोलियां जमा कर सकते हैं। उसी दिन निविदाएं खोली जाएंगी
दिल्ली: ड्रेन-नालों के किनारे कब्जे वाली सरकारी जमीनें होंगी खाली
विभाग ने जानकारी दी है कि ये टेंडर दिल्ली में नालों को सुरक्षित और आकर्षक बनाने की परियोजना का हिस्सा है। पहले फेज में दिल्ली सरकार किराड़ी में केएसएन ड्रेन पर आरडी 7850 मीटर से 4150 मीटर तक करीब तीन किलोमीटर लंबे हिस्से में पक्की और मजबूत बाउंड्री वॉल बनेगी। परियोजना की अनुमानित लागत 8,64,83,883 रुपये तय की गई है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बाउंड्री वॉल बनने से ड्रेन के दोनों ओर मौजूद सरकारी जमीन सुरक्षित हो सकेगी। लंबे समय से नालों के किनारे अवैध कब्जे, अस्थायी निर्माण और कूड़ा फेंकने की शिकायतें सामने आती रही हैं। बाउंड्रीवॉल बनने के बाद इन पर काफी हद तक रोक लगने की उम्मीद है। टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। इच्छुक ठेकेदार 5 जनवरी तक अपनी बोलियां जमा कर सकते हैं। उसी दिन निविदाएं खोली जाएंगी

