निजी स्कूलों की तर्ज पर अब सरकारी विद्यालयों की सुरक्षा भी चाक- चौबंद होगी। जेवर सहित जिले में संचालित सभी पीएम श्री विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। बच्चों की सुरक्षा और विद्यालय परिसरों में उपलब्ध संसाधनों की हिफाजत को लेकर शिक्षा विभाग विशेष इंतजाम करने जा रहा है। जेवर सहित जिले में संचालित सभी सात पीएम श्री विद्यालयों में सुरक्षा गार्ड की तैनाती होने जा रही है। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इनमें दादरी ब्लॉक के दो, जेवर ब्लॉक के चार और दनकौर ब्लॉक का एक पीएम श्री विद्यालय शामिल है। इन स्कूलों में दिन-रात पहरेदारी रहेगी ताकि किसी भी तरह की चोरी, तोड़फोड़ या असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
निजी स्कूलों के समकक्ष बनाने की पहल
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार पीएम श्री योजना के तहत स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। ऐसे में इन संसाधनों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। सुरक्षा गार्डों की तैनाती से न केवल विद्यालय परिसरों में चोरी की घटनाएं रुकेगी, बल्कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भरोसा मिलेगा। यह कदम सरकारी विद्यालयों की कार्यप्रणाली को निजी स्कूलों के समकक्ष मजबूत बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
इन स्कूलों में होंगे तैनात
कंपोजिट विद्यालय दादरी, कंपोजिट विद्यालय टिटहरा (दादरी), कंपोजिट विद्यालय दनकौर, कंपोजिट विद्यालय जेवर खादर, कंपोजिट विद्यालय कानीगढ़ी (जेवर), कंपोजिट विद्यालय जेवर–1, प्राथमिक विद्यालय जेवर–2