• Thu. Jan 29th, 2026

भांजी आरती की शादी में पहुंचे गोविंदा,कृष्ण बोले ये हमारा इमोशनल टच…

Report By : Rishabh Singh,ICN Network
गोविंदा अपनी भांजी आरती सिंह की शादी में पहुंचे। इस शादी में वे अपने बेटे यश के साथ पहुंचे थे। हालांकि, उनकी पत्नी सुनीता इस फंक्शन में नहीं दिखाई दीं। गोविंदा के इस एक्शन से अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने भांजे कृष्णा के साथ सभी गिले-शिकवे दूर कर लिए हैं।

शादी के बाद कपल ने फैमिली के साथ फोटोशूट कराया।आरती की शादी से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इन वीडियो में देखा गया है कि गोविंदा भांजी को आशीर्वाद देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पैपराजी से बात भी की।

गोविंदा के आने पर कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा ने भी खुशी जाहिर की। कृष्णा ने कहा- आज मैं बहुत खुश हूं। आरती और हम सब के लिए आज बहुत खुशी का दिन है। मामा को देखकर बहुत ही ज्यादा खुशी हुई। ये हमारे दिल की बात है। हमारा एक इमोशनल कनेक्ट है।

गोविंदा ने आने पर कश्मीरा ने भी खुशी जताई। उन्होंने कहा- मैंने उनके पैर भी छुए। मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। उन्होंने (गोविंदा) मेरे दोनों बच्चों को भी आशीर्वाद दिया, जिससे मैं और ज्यादा खुश हूं।

कुछ समय पहले जब आरती सिंह की शादी की खबर मीडिया के सामने आई थी, एक इंटरव्यू में कृष्णा से पूछा गया था कि क्या वो आरती की शादी में गोविंदा को इनवाइट करेंगे। इस पर उन्होंने कहा था- अरे, सबसे पहले इनविटेशन उन्हीं को जाएगा। वो मेरे मामा हैं। हमारे बीच कुछ कड़वाहट है, लेकिन वो अलग मुद्दा है। मगर, शादी का पहला कार्ड उन्हीं को जाएगा। वो जरूर इस शादी में शामिल भी होंगे।

दोनों के बीच पिछले कई सालों से मनमुटाव चल रहा था। कई बार दोनों ने सुलह भी की है। कृष्णा और गोविंदा के बीच तनाव कृष्णा के ही एक बयान से शुरू हुआ था। 2016 में उन्होंने रियलिटी शो के एक एपिसोड में कहा था कि मैंने गोविंदा को अपना मामा बना कर रखा है।

उनकी ये बात गोविंदा को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। इस पर गोविंदा ने कहा कि पैसों के लिए टेलीविजन पर किसी की बेइज्जती नहीं करनी चाहिए। गोविंदा के इस बयान पर कृष्णा ने कहा था कि ये बातें उन्होंने बुरी भावना के साथ नहीं कही थीं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)