• Sat. Aug 30th, 2025

Noida में टैम्परेड ग्लास मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का शानदार उद्घाटन, आत्मनिर्भर भारत की नई उड़ान

नोएडा में टैम्परेड ग्लास मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का शानदार उद्घाटननोएडा में टैम्परेड ग्लास मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का शानदार उद्घाटन
Noida के सेक्टर-68 में एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऑप्टिमस इंफ्राकॉम लिमिटेड की टैम्परेड ग्लास मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन किया। यह भारत का पहला संयंत्र है, जो ‘कॉर्निंग’ द्वारा निर्मित टेम्परेड ग्लास का उत्पादन करेगा। अब तक इस आवश्यक घटक को आयात करने पर निर्भरता थी, लेकिन मेक इन इंडिया पहल के तहत यह उत्पादन अब देश में शुरू हो गया है। इस यूनिट से सालाना ढाई करोड़ टेम्परेड ग्लास का निर्माण होगा और करीब 25 लाख लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, जो आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में मेक इन इंडिया अभियान ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन करीब छह गुना और निर्यात आठ गुना बढ़ा है। मोबाइल, लैपटॉप, सर्वर, राउटर और अन्य हार्डवेयर घटकों की मैन्युफैक्चरिंग अब भारत में धीरे-धीरे मजबूत हो रही है। उन्होंने बताया कि टेम्परेड ग्लास, जो मोबाइल फोन के कवर में इस्तेमाल होता है, अब आयात के बजाय देश में बनेगा। यह यूनिट न केवल उत्पादन बढ़ाएगी, बल्कि पूरे इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम को मजबूत करेगी।

ऑप्टिमस इंफ्राकॉम लिमिटेड के प्रमुख अशोक गुप्ता ने इस उपलब्धि को गर्व का क्षण बताया और कहा कि यह संयंत्र तकनीकी प्रगति और रोजगार सृजन का प्रतीक है। वैष्णव ने जोर देकर कहा कि स्टेप बाय स्टेप इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का एक व्यापक नेटवर्क देश में विकसित हो रहा है, जो भारत को वैश्विक मंच पर अग्रणी बनाएगा। इस पहल से न केवल आत्मनिर्भरता बढ़ेगी, बल्कि युवाओं को रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे। यह उद्घाटन नई तकनीक और स्वदेशी भावना का संगम है, जो भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में आत्मविश्वास से भर रहा है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *