Report By-Vivek Dubey Etawah (UP)
यूपी के इटावा में अखिल भारतीय दंगल का हुआ समापन, जिसमें रेसलर द ग्रेट खली के भाई भी इस दंगल में पहुंचे जहां पर दंगल में मुख्य अतिथि के तौर में भी रहे मौजूद,आपको बता दें ज्योतिबा फुले स्टेडियम में इस दंगल का हुआ है आयोजन जहां पर जनपद व अन्य प्रदेशों से भी पहलवानों ने इस दंगल में लिया था हिस्सा जिसमें द ग्रेट खली के भाई भीमा भी दंगल के आयोजन में कई शिरकत,इटावा महोत्सब के तत्वाधान में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का हुआ था आयोजन,इस दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में अन्य जनपद व अन्य प्रदेशों से आये पहलवानों ने लिया था हिस्सा,वही रेसलर द ग्रेट खली के भाई भीम भी इस प्रतियोगिता में देखने के लिए हुए थे शामिल,रेसलर द ग्रेट खली के भाई भीम दर्शकों के लिए बने आकर्षक का केंद्र।