Report By-Vivek Dubey Etawah (UP)
यूपी के इटावा में अखिल भारतीय दंगल का हुआ समापन, जिसमें रेसलर द ग्रेट खली के भाई भी इस दंगल में पहुंचे जहां पर दंगल में मुख्य अतिथि के तौर में भी रहे मौजूद,आपको बता दें ज्योतिबा फुले स्टेडियम में इस दंगल का हुआ है आयोजन जहां पर जनपद व अन्य प्रदेशों से भी पहलवानों ने इस दंगल में लिया था हिस्सा जिसमें द ग्रेट खली के भाई भीमा भी दंगल के आयोजन में कई शिरकत,इटावा महोत्सब के तत्वाधान में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का हुआ था आयोजन,इस दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में अन्य जनपद व अन्य प्रदेशों से आये पहलवानों ने लिया था हिस्सा,वही रेसलर द ग्रेट खली के भाई भीम भी इस प्रतियोगिता में देखने के लिए हुए थे शामिल,रेसलर द ग्रेट खली के भाई भीम दर्शकों के लिए बने आकर्षक का केंद्र। दंगल में जिले से ही नही अन्य जिले व प्रदेशो से आये पहलवानों ने दंगल में किया प्रदर्शन,समापन के समय इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पहलवानों से की मुलाकात के बाद दंगल की शुरुआत कराई गई,वही दंगल में द ग्रेट खली के भाई भीमा को देखने के लिए भी हजारों की सख्या में लोग एकत्र रहे।द ग्रेट खली के भाई भीमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इटावा में मेरा दूसरी बार आना हुआ है,वही पहले से ज्यादा लोग यहाँ पर मौजूद है,यहाँ पर लोगो मे जो जोश व जुनून है काफी उत्साह देखमे को मिला,सरकार से माग करते हुए बोला है कि इस खेल में सरकार को ध्यान देना चाहिए,तो वही पहलवानों को सिख देते हुए कहा कही भी दंगल में पहलवान पहलवानी के लिए गलत संगतों में न पड़े ।