Report By : ICN Network
ग्रेटर नोएडा। किसानों को आवंटित छह फीसदी भूखंडों में बुनियादी सुविधाएं जैसे सड़क, बिजली, पानी और सीवर जल्द ही उपलब्ध कराई जाएंगी। इस संबंध में शुक्रवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में किसानों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार की बैठक हुई, जिसमें यह आश्वासन दिया गया।
बैठक में सीईओ ने कहा कि जिन गांवों को अब तक मुख्य मार्गों से नहीं जोड़ा गया है, उन्हें प्राथमिकता पर जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि गांवों में बुनियादी विकास कार्यों के लिए 1000 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। परियोजना विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि सभी अधूरी सड़कों को शीघ्र पूरा करें और मुख्य मार्गों से गांवों को जोड़ने का कार्य प्राथमिकता पर करें।
विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रामीण आबादी की बैकलीज, प्लॉट शिफ्टिंग, छह फीसदी भूखंडों की समस्याएं और गांवों में विकास कार्यों से जुड़ी किसानों की मांगें अधिकारियों के समक्ष रखीं। इस पर सीईओ ने सभी मांगों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का भरोसा दिलाया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्वर्णनगरी में मिल्क बूथ स्थापित किए जाएंगे, जिसके लिए सीईओ ने नियोजन विभाग को तत्काल स्थल चयन करने का निर्देश दिया। साथ ही सीईओ ने प्राधिकरण कार्यालय में आने वाले नागरिकों के साथ शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार की बात दोहराई और किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए सड़कों की मरम्मत और विस्तार पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा, गांवों, सेक्टरों और सोसाइटियों में जल्द से जल्द गंगाजल पहुंचाने का आदेश दिया गया, ताकि भूजल का अत्यधिक दोहन रोका जा सके। सीईओ ने चेतावनी दी कि भूजल स्तर तेजी से गिर रहा है, और यदि समय रहते उपाय नहीं किए गए, तो भविष्य में पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।
बैठक में एसीईओ सौम्या श्रीवास्तव, श्रीलक्ष्मी वीएस, ओएसडी गिरीश कुमार झा, जितेंद्र गौतम, रामनयन सिंह, महाप्रबंधक ए.के. सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।