ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट विभाग में तैनात एक तकनीकी सुपरवाइज़र ने अचानक पद से इस्तीफा देकर सनसनी फैला दी है। कर्मचारी ने प्राधिकरण के सीईओ को भेजे पत्र में एक विधायक के प्रतिनिधि पर लगातार दबाव बनाने और धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है।
संविदा पर कार्यरत सुपरवाइज़र का कहना है कि वह हमेशा प्राधिकरण के हितों को प्राथमिकता देता आया है, लेकिन कुछ राजनीतिक और असामाजिक तत्वों ने उसे गलत तरीकों से काम करवाने का प्रयास किया। विरोध करने पर न केवल बदसलूकी की गई, बल्कि नौकरी से हटवाने की धमकी भी दी गई।
कर्मचारी ने आरोप लगाया कि पिछले पांच दिनों से उसे लगातार परेशान और अपमानित किया जा रहा था। इसी मानसिक दबाव के चलते उसने अपने पद से इस्तीफा देना उचित समझा।