• Thu. Jan 29th, 2026

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 13 ईवी चार्जिंग स्टेशन करेगा शुरू

ByAnkshree

Dec 20, 2025
इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) की चार्जिंग की दिक्कत दूर करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपना नेटवर्क बड़ा करेगा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान ट्रायल के तौर पर तीन स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन शुरू किए गए थे। अब नए साल में 13 और स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। प्राधिकरण इसके लिए एनपीसीएल की मदद लेगा।

अधिकारियों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में ईवी का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सार्वजनिक जगहों पर ईवी चार्जिंग स्टेशनों की भी मांग बढ़ी है। इसे देखते हुए एनपीसीएल समेत अन्य कंपनियों के साथ पीपीपी मॉडल पर चार्जिंग नेटवर्क को बड़ा करने की दिशा में काम चालू किया गया है। इस वर्ष ट्रेड शो के समय सिटी पार्क और नासा पार्किंग के पास तीन ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाए गए। इसका उपयोग भी उसी समय शुरू करा दिया गया था। उसी समय शहर में दूसरी जगहों पर भी विकल्प उपलब्ध कराए जाने पर एनपीसीएल के साथ सहमति बन गई थी। नए चार्जिंग स्टेशन के लिए जल्दी ही टेंडर प्रक्रिया प्राधिकरण शुरू करेगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेरणा सिंह ने बताया कि ईवी चार्जिंग स्टेशन का संचालन रेवेन्यू शेयरिंग माॅडल पर कराया जाएगा। इसमें जगह प्राधिकरण उपलब्ध कराएगा। वहीं चार्जिंग स्टेशन लगाने और इसके संचालन की जिम्मेदारी पीपीपी मॉडल पर निजी कंपनी की होगी।

उन्होंने बताया कि जहां पर चार्जिंग स्टेशन बने हैं उनमें प्रमुख रूप से सेक्टर अल्फा-2, जगत फार्म मार्केट, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स), एडब्ल्यूएचओ सोसाइटी, अल्फा-1 कमर्शियल बेल्ट, डेल्टा-वन, अंसल प्लाजा मॉल, सेक्टर गामा-1 स्थित रेरा कार्यालय, नॉलेज पार्क-2 के एनआईईटी कॉलेज आदि है। 

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )