ग्रेनो वेस्ट की निराला ग्रीनशायर सोसाइटी में मंगलवार को दिनभर ग्रिड से बिजली आपूर्ति बंद रही। इससे निवासी जनरेटर के जरिये महंगी बिजली का उपयोग करने को मजबूर रहे। निवासियों का कहना है कि बिल्डर ने एनपीसीएल स्तर पर फाॅल्ट होने की सूचना दी और देर रात दो बजे आपूर्ति शुरू होने की जानकारी दी।निवासियों ने बताया कि दोपहर में मेंटेनेंस टीम ने एनपीसीएल के स्तर पर फॉल्ट होने की जानकारी दी। काफी देर इंतजार करने के बाद बिल्डर की तरफ से नोटिस जारी किया गया।
इसमें रात दो बजे तक आपूर्ति सामान्य होने की जानकारी दी गई। जनरेटर का पावर बैकअप था लेकिन उससे हर घर में एसी नहीं चल सकते हैं। ऐसे में लोगों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस संबंध में एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा का कहना है कि सोसाइटी में फॉल्ट हुआ था जिसे ठीक कर आपूर्ति चालू की गई लेकिन बाद में एनपीसीएल की लाइन पर भी फॉल्ट हो गया। रात तक उसे ठीक कर आपूर्ति शुरू कर दी गई।
सेक्टरों में भी बाधित रही बिजली आपूर्तिग्रेनो के कई सेक्टरों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रही। सेक्टर बीटा वन में सोमवार रात करीब दो व मंगलवार दोपहर करीब तीन घंटे तक आपूर्ति बंद रही। इससे सेक्टर के लोगों को काफी परेशानी हुई। लोगों ने आरोप लगाया कि बिना जानकारी के बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया जाता है। वहीं, एनपीसीएल के अफसरों का कहना है कि बीटा वन में आईजीएल की लाइन का काम हुआ था। इस कारण आपूर्ति को बंद किया गया था।