Report By : ICN Networkग्रेटर नोएडा: आगामी 19 मार्च 2025 को जीरो प्वाइंट, ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की एक अहम बैठक गांव अट्टा गुजरान में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बाबा सूबेदार रन्हेरा ने की, जबकि संचालन ललित चौहान ने किया।
प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बैठक में बताया कि सरकार और प्राधिकरण की गलत नीतियों के कारण किसानों का हनन किया जा रहा है। बार-बार प्राधिकरण किसानों को भ्रमित कर रहा है और उनके हक से वंचित कर रहा है। उन्होंने कहा कि तानाशाही रवैया अपनाने वाले प्राधिकरण के खिलाफ सभी परियोजनाओं से प्रभावित किसानों को एक समान नीति के तहत 10% प्लॉट, 64.7% प्रतिकर, भूमिधर व भूमिहीन किसानों को रोजगार और पुनर्वास के लाभ दिए जाने चाहिए।
खटाना ने यह भी कहा कि 1 जनवरी 2014 से लागू नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत किसानों को उनकी जमीन का चार गुना बाजार दर के हिसाब से मुआवजा, 20% प्लॉट, और सभी आवश्यक पुनर्वास सुविधाएं मिलनी चाहिए। इसके अलावा, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, जेवर एयरपोर्ट, जिला प्रशासन और बिजली विभाग जैसी विभिन्न परियोजनाओं से प्रभावित किसानों को उनके सभी हक दिलाने के लिए महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है।
बैठक में उपस्थित ग्रामवासियों ने भरोसा दिलाया कि वे सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली और बसों के जरिए महापंचायत में पहुंचेंगे। इस अवसर पर सैकड़ों किसान, ग्रामीण और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।