• Wed. Oct 15th, 2025

ग्रेटर नोएडा में स्वच्छता पर जोर: कूड़ा गाड़ी को नजरअंदाज करने वालों पर सख्त कार्रवाई

Byadmin

Aug 19, 2025
Report By: ICN Network

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। जिन लोग नियमित सफाई व्यवस्था होने के बावजूद कूड़ा गाड़ी को कचरा नहीं देते और खुले में फेंकते हैं, अब उनके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा और सार्वजनिक रूप से उनकी पहचान भी उजागर की जाएगी।

प्राधिकरण को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई सेक्टरों, ग्रीन बेल्ट और सड़कों पर कूड़ा फैला हुआ है। जांच में यह बात सामने आई कि कुछ लोग कूड़ा गाड़ी आने के बाद भी उसमें कचरा डालने से बचते हैं और आसपास गंदगी फैलाते हैं। इससे न केवल प्रदूषण बढ़ता है बल्कि बाकी निवासियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर चल रहे जागरूकता अभियान के बावजूद कई लोग गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करने के नियम का पालन नहीं कर रहे। अब स्वास्थ्य विभाग ने कूड़ा गाड़ी कर्मचारियों को आदेश दिया है कि वे उन घरों की लिस्ट बनाएं जो कचरा नहीं दे रहे हैं। इसके आधार पर टीम घर-घर जाकर जुर्माना लगाएगी।

इस मुहिम में सेक्टरवासियों की भागीदारी भी बढ़ रही है, जिससे उल्लंघन करने वालों की पहचान आसान हो रही है। प्राधिकरण ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि लोग अब भी नहीं सुधरे तो उनके फोटो सेक्टर गेट और आरडब्ल्यूए ऑफिस में सार्वजनिक रूप से चस्पा किए जाएंगे।

एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा:
“ग्रेटर नोएडा को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखना हर निवासी की जिम्मेदारी है। हम सभी से आग्रह करते हैं कि गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखें और कचरा केवल कूड़ा गाड़ी में ही डालें।”

प्राधिकरण की यह सख्ती न केवल जागरूकता बढ़ाएगी बल्कि शहर की सफाई व्यवस्था को और मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।


By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *