Report By : Ankit Srivastav (Greater Noida UP)
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गार्ड से साथ मारपीट के मामले बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला वेस्ट की सोसाइटी का है, जहां एक बार फिर हंगामा देखने को मिला। दरअसल, बुधवार देर शाम साया ज़िओन सोसाइटी में एक स्कॉर्पियो सवार युवक ने सुरक्षा कर्मी के साथ मारपीट, बदसलूकी और धक्कामुक्की की। आरोप ये भी लगाया गया है कि उसके द्वारा सुरक्षाकर्मी और सुपर वाइजर को पिस्टल दिखाई गई है। हंगामा की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
ये है पूरा मामला…
बता दें ये पूरा मामला बिसरख थाना क्षेत्र की साया ज़िओन सोसाइटी का है। जहां सोसाइटी के फायर एंड सिक्योरिटी ऑफिसर सचिन तोमर ने बताया कि शाम लगभग 8:27 पर गेट पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई। उसमें एक युवक और कुछ महिलाएं सवार थी। उनको फ्लैट नम्बर B-1705 में जाना है। सिक्योरिटी गार्ड ने अंदर जाने से पहले उन लोगों से एंट्री करने के लिए बोला और दोबारा फ्लैट नम्बर पूछा तो इतने में ही गाड़ी में बैठा हुआ युवक आग बबूला हो गया। उसने सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदतमीजी करनी और मारपीट करनी शुरू कर दी।
पिस्टल भी दिखाई
इतना ही नहीं गेट पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी दयानंद यादव के साथ उसने मारपीट की और जब सुपरवाइजर द्वारा इस घटना की वीडियो बनाई गई तो उसके साथ भी युवक ने मारपीट की। लोगों ने आरोप लगाया कि उस युवक के पास एक हथियार भी था जो सब सुरक्षा कर्मियों को डराने के लिए दिखाया।
फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। उसकी गाड़ी को भी पकड़ा गया है। सिक्योरिटी टीम की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उसके पिस्टल को भी पुलिस ने ले लिया है।