Report By : Ankit Srivastav (Greater Noida UP)
ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां वेस्ट की अम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में गार्ड और बाउंसरों ने रेजिडेंट पर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से गार्ड्स रेजीडेंट को जमकर पीट रहे है। बता दें ये मामला बिसरख थाना क्षेत्र के अम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी का है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात एक डिलीवरी बॉय रेजिडेंट की डिलीवरी देने के लिए आया था। लेकिन गार्ड्स के द्वारा उसे गेट पर ही रोक दिया गया। इस दौरान डिलीवरी बॉय के साथ उन लोगों ने बदतमीजी की और उसके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। बीच बचाव करने के लिए रेजिडेंट अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी गार्डों ने मारपीट करनी शुरू कर दी।
मामले में जानकारी देते हुए आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी के फ्लैट में रहने वाले अवनीश कुमार ने बताया कि देर रात लगभग 11:30 बजे गेट पर काफी भीड़ थी। एक डिलीवरी वाले से गार्ड बदतमीजी कर रहे थे, मैंने उन्हें रोका तो उन लोगों ने मेरे साथ में मारपीट करनी शुरू कर दी। इस मामले बिसरख थाने में शिकायत की गई है। फिलहाल मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।