Report By : ICN Network(Greater Noida)
ग्रेटर नोएडा में हुए एक सड़क हादसे में तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी और नियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पेड़ से जा टकराई। यह हादसा कोतवाली बीटा-2 क्षेत्र में शारदा यूनिवर्सिटी रोड़ पर हुआ. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टरों एक छात्र को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल तीन छात्र इलाज किया जा रहा है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
हादसे के बाद स्कॉर्पियो कार की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की स्पीड कितनी ज्यादा तेज थी। कार नियंत्रित होकर पहले डिवाइडर पर चढ़ी उसके बाद पेड़ पर जा टकराई। इस हादसे में चार छात्र शिवम उर्फ अभिनव, आर्य, अभय, पंडित उर्फ ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 22 वर्षीय ध्रुव को डॉक्टर मृत घोषित कर दिया घटना में शिव उर्फ अभिनव, आर्य और अभय की हालत गंभीर बनी हुई है.
थाना बीटा-2 पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है और पंडित उर्फ ध्रुव के शव का पंचायतनामा भरकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है। हादसे की जांच जारी है।