Report By : ICN Network
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अच्छेजा गांव के पास स्थित करीब 4000 वर्ग मीटर ज़मीन पर अवैध रूप से बनाए गए 60 से अधिक विला को ध्वस्त कर दिया। यह पूरी कार्रवाई लगभग तीन घंटे तक चली, जिसमें ‘रामायणम’ नामक अवैध कॉलोनी को निशाना बनाया गया। इस दौरान प्राधिकरण की टीम को हल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
इस अवैध कॉलोनी को लेकर पहले ही प्राधिकरण ने निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद कॉलोनाइज़र चोरी-छिपे निर्माण करते रहे। कई लोगों ने इन विला की बुकिंग भी करा ली थी, जिससे प्राधिकरण को स्थिति और गंभीर लगी। मुक्त कराई गई जमीन की अनुमानित कीमत 8 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
प्राधिकरण की इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीएम जितेंद्र गौतम और तहसीलदार पुष्पा यादव ने किया। मौके पर छह जेसीबी मशीनें और दो डंपर तैनात किए गए थे, जिनकी मदद से अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। पुलिस बल की मौजूदगी के चलते किसी भी तरह की बाधा को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया।
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने जानकारी दी कि अच्छेजा गांव के खसरा संख्या-1420 और 1421 पर बिना अनुमति के कॉलोनी विकसित की जा रही थी। निर्माण कार्य को अवैध करार देते हुए पहले ही नोटिस दिया गया था, लेकिन जब कॉलोनाइज़र नहीं माने तो कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी।
सीईओ एनजी रवि कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अधिसूचित क्षेत्रों में किसी भी तरह के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही प्राधिकरण ने आम लोगों से अपील की है कि कोई भी ज़मीन खरीदने से पहले उसकी पूरी जांच करें और प्राधिकरण से पुष्टि लें, ताकि अवैध कॉलोनियों में निवेश करके नुकसान से बचा जा सके।