Report By : ICN Network
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए अच्छेजा गांव के पास एक अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की। गुरुवार को हुई इस कार्रवाई में, बिना अनुमति के बनाए जा रहे 60 से अधिक विला बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिए गए। यह कॉलोनी लगभग 4000 वर्गमीटर भूमि पर विकसित की जा रही थी, जिसकी अनुमानित कीमत 8 करोड़ रुपये से अधिक है।
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह के अनुसार, अच्छेजा गांव के खसरा संख्या-1420 और 1421 की भूमि पर अवैध रूप से ‘रामायणम’ नामक कॉलोनी बसाई जा रही थी। प्राधिकरण ने पहले ही इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य चोरी-छिपे जारी रहा। कॉलोनाइजरों के प्रलोभन में आकर कुछ लोगों ने इन विला की बुकिंग भी करा ली थी।
गुरुवार को एसडीएम जितेंद्र गौतम और तहसीलदार पुष्पा यादव के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम छह जेसीबी और दो डंपर के साथ मौके पर पहुंची और तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई में अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित क्षेत्रों में बढ़ते अवैध निर्माणों पर चिंता जताते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर वैधता की पुष्टि करें, ताकि उनकी मेहनत की कमाई सुरक्षित रहे।
यह कार्रवाई प्राधिकरण के उस अभियान का हिस्सा है, जिसमें अवैध कॉलोनियों और निर्माणों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अवैध कॉलोनियों में निवेश करने से बचें और किसी भी संदेह की स्थिति में प्राधिकरण से जानकारी प्राप्त करें।