• Fri. Apr 4th, 2025

ग्रेटर नोएडा में निवेश को लेकर बढ़ी रुचि, कई बड़े निवेशकों ने जताई दिलचस्पी

Report By : ICN Network

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में आयोजित एक अहम बैठक में देश के कई प्रमुख निवेशकों ने उद्योग, शैक्षणिक संस्थान और अस्पताल स्थापित करने को लेकर गहरी रुचि जताई। इसके तहत प्राधिकरण अब इन निवेशकों को भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में सक्रियता से कार्य कर रहा है।

राज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) श्री सौम्य श्रीवास्तव और एसीईओ प्रेरणा सिंह ने की। बैठक में एफओईआईआई यूनिवर्सिटी, चंदन हॉस्पिटल, इंद्रप्रस्थ कैंसर हॉस्पिटल, स्वराज एग्रीकल्चर, एसएसजी फर्निशिंग सहित 10 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

इन निवेशकों को ग्रेटर नोएडा और इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप (IITGNL) के उन्नत बुनियादी ढांचे और निवेशकों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी दी गई। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण जल्द ही नई औद्योगिक भूखंड योजना लॉन्च करेगा, जिसमें इच्छुक उद्यमी आवेदन कर सकते हैं। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने आईटी और संस्थागत भूखंडों के साथ-साथ टाउनशिप में उपलब्ध भूमि विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में ओएसडी अर्चना द्विवेदी, प्रबंधक स्नेहलता, अरविंद मोहन सिंह, प्रमोद कुमार, प्रिंसिका सिंह, IITGNL की प्रभारी अधिकारी प्रीति शर्मा और उद्यमी मित्र के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

इसी दिन एसीईओ और IITGNL की निदेशक प्रेरणा सिंह ने इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का दौरा कर वहां के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने उन उद्योगों के भूखंडों का जायजा लिया, जिन्हें पहले ही आवंटित किया जा चुका है, और यह जांचा कि उनमें निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है या नहीं।

निरीक्षण के दौरान एसीईओ ने IITGNL की टीम को निर्देश दिए कि वे सभी आवंटियों से संपर्क करें और उन्हें शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने के लिए प्रेरित करें, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराए जा सकें। निरीक्षण के समय सीनियर मैनेजर वैभव चौधरी और मैनेजर महेश यादव भी उपस्थित रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *