Report By : ICN Network
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क से गुरुवार को एक दुखद घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। जिम्स इंस्टीट्यूट में लॉ के प्रथम वर्ष के छात्र आदित्य ने गाजियाबाद स्थित अपने घर पर हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली। इस खबर से न केवल गाजियाबाद, बल्कि जिम्स इंस्टीट्यूट के छात्रों और शिक्षकों के बीच भी चर्चा तेज हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, आदित्य की अटेंडेंस कम होने के कारण उसे मिड-टर्म परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया था। इसके अलावा, संस्थान द्वारा लगातार उसके स्वजन को बुलाने का दबाव भी बनाया जा रहा था। इन परिस्थितियों से वह मानसिक तनाव में आ गया और संभवतः इसी वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है, और छात्र के परिवार व दोस्तों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।