• Sun. Aug 10th, 2025

ग्रेटर नोएडा: मलकपुर के 47 किसानों को मिले आबादी भूखंड

Report By : ICN Network

ग्रेटर नोएडा के मलकपुर गांव के 47 किसानों को छह फीसदी आबादी भूखंड आवंटित कर दिए गए हैं। इनमें से समान आकार के 13 भूखंडों का आवंटन ड्रा के माध्यम से किया गया, जबकि 8 भूखंडों को आपसी सहमति से किसानों को दिया गया। बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में ड्रॉ की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस अवसर पर दादरी विधायक तेजपाल नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह और ओएसडी गिरीश कुमार झा उपस्थित रहे।

पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए ड्रॉ प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। मलकपुर के किसानों की भूमि अधिग्रहण के बाद लंबे समय से छह फीसदी आबादी भूखंड लंबित थे। किसानों ने कई बार अपनी मांग को लेकर प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार से भी मुलाकात की थी। इसके बाद सीईओ ने विभागीय अधिकारियों को शीघ्र भूखंड आवंटन के निर्देश दिए थे।

प्राधिकरण के भूलेख विभाग के ओएसडी गिरीश कुमार झा ने बताया कि मलकपुर के कुल 47 किसानों को छह फीसदी भूखंड मिलना था। जिनमें से 13 भूखंडों का आवंटन ड्रॉ से और 8 भूखंड आपसी सहमति से किया गया। इस तरह कुल 21 भूखंडों का आवंटन निष्पक्ष प्रक्रिया से संपन्न हुआ। शेष 26 भूखंड अलग-अलग आकार के होने के कारण प्राधिकरण द्वारा सीधे किसानों को नामित कर दिए गए।

विधायक तेजपाल नागर और जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पारदर्शी व्यवस्था की सराहना की। भूखंड प्राप्त करने वाले किसानों ने प्राधिकरण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की।

प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सभी किसानों को जल्द ही आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे और इसके बाद लीज डीड की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने आश्वासन दिया कि मलकपुर की तरह अन्य गांवों के पात्र किसानों को भी आबादी भूखंड शीघ्र आवंटित किए जाएंगे।

इस अवसर पर नियोजन के वरिष्ठ प्रबंधक सुधीर कुमार, प्रबंधक प्रमोद कुमार, संदीप रावल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *