Report By : Ankit Srivastav (Greater Noida UP)
ग्रेटर नोएडा से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां दनकौर इलाके में यूट्यूबर दीपक नागर की हत्या कर दी गई है। दीपक नागर यूट्यूबर पर पिछले लगभग 5 सालों से वीडियो बना रहे थे। जिनके एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। पुलिस ने इस मामले में एक बड़े कलाकार सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच करने में जुटी है।
ये है पूरा मामला…
दरअसल, मोहम्मदपुर गुर्जर गांव में दीपक नागर बीते रविवार की रात को अपने साथियों के साथ पार्टी कर रहा था। दीपक के साथ मनीष, प्रिंस, विक्की, योगेंद्र, विजे, कपिल और मिंकू भी थे। जहां पर सभी ने एक साथ बैठकर खूब शराब पी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसमें से मनीष बड़ा कलाकार है और उसने अपने नाम की फ्रेंचाइजी लगभग 60 हजार रुपए में बेची थी। जिसके बाद मनीष ने पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान मनीष और दीपक नागर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया।
दीपक नागर के परिवाल वालों का कहना है कि मनीष और उसके साथियों ने दीपक के ऊपर डंडे से वार किया। वह घायल हो गया। हालांकि, दीपक के परिजन कोतवाली ना जाकर घर चले गए। रविवार की रात को पार्टी के बाद सोमवार की सुबह दीपक की हालत नाजुक हो गई। उसको गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान दीपक नागर की मौत हो गई।
मामले में पुलिस का कहना है कि इस मामले में दनकौर कोतवाली में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया है।