• Tue. Oct 14th, 2025

Greater Noida News: बासी चारा देख भड़के Deputy CM, गौ पालकों की ली क्लास

बासी चारा देख भड़के Deputy CMबासी चारा देख भड़के Deputy CM
गौतम बुद्ध नगर जनपद में चल रही केंद्र और प्रदेश की योजनाओं की समीक्षा बैठक करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सबसे पहले सेक्टर 14 ए स्थिति गौआश्रय का स्थलीय निरीक्षण किया, उन के साथ स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा और डीएम मेघा रूपम मौजूद थी. उपमुख्यमंत्री गायों को खिलाये जानें वालें चारे के बारे गौ पालको की क्लास ली। उपमुख्यमंत्री के प्रश्नों के आगे गौ पालक बगले झांकते नजर आए। जिसके बाद उन्होने सुधार करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये.

नोएडा के सेक्टर 14ए स्थित गौआश्रय स्थल में पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गायों को भोजन कराया और फिर गायों को खिलाने वाले नाद मे रखे चारे का निरीक्षण किया और पाया कि गायों को बासी चारा खिलाया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने चारे को हाथ में लेकर और सूंघ बताया कि चारा पुराना है, और कहा कि भैंस तो खा लेगी लेकिन अगर जरा भी स्मेल आएगी तो गए उसे छुएगी भी नहीं।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद में चल रही केंद्र और प्रदेश की योजनाओं की समीक्षा बैठक करने पहुंचे है गौआश्रय स्थल के बारे में कहा कि यहां पर गायों को सही ढंग से रखा गया है लेकिन हर जगह कुछ ना कुछ सुधार की गुंजाइश होती है इसके बारे में मैंने पलकों को निर्देश दिए है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *