• Tue. Aug 5th, 2025
पुलिस व स्वाट टीम ने पुलिस एनकाउंटर के दौरान शासन द्वारा चिन्हित माफिया व सुंदर भाटी गैंग के बदमाश धर्मेंद्र उर्फ डीके को धर दबोचा हैपुलिस व स्वाट टीम ने पुलिस एनकाउंटर के दौरान शासन द्वारा चिन्हित माफिया व सुंदर भाटी गैंग के बदमाश धर्मेंद्र उर्फ डीके को धर दबोचा है
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक एक थाना पुलिस व स्वाट टीम ने पुलिस एनकाउंटर के दौरान शासन द्वारा चिन्हित माफिया व सुंदर भाटी गैंग के बदमाश धर्मेंद्र उर्फ डीके को धर दबोचा है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से लग्जरी कार बरामद की गई है।

पुलिस टीम पर चलाई गोली

ईकोटेक एक थाना पुलिस व स्वाट टीम डिक्सन कंपनी के समीप वाहनों की जांच कर रही थी। तभी बिना नंबर की ग्लैंजा कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो कार सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश सुंदर भाटी गैंग के लिए काम करता है।

विदेशी पिस्टल हुई बरामद

पकड़े गए बदमाश धर्मेंद्र उर्फ डीके के कब्जे से पुलिस ने अवैध पिस्टल बरामद की है। बदमाश नाॅलेज पार्क थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। वह नाॅलेज पार्क थाना क्षेत्र के कामबख्शपुर डेरीन गांव का रहने वाला है। वह शासन द्वारा चिन्हित माफिया है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर समेत 24 से अधिक केस दर्ज है।

कार लूट एक्सपर्ट है डीके

पकड़ा गया बदमाश डीके कार लूट की घटनाओं को अंजाम देने में एक्सपर्ट है। वह 2016 में एक साथ 6 कार लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उस दौरान उसके गैंग के एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी थी जिसकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। डीके एक दशक से ज्यादा समय से जरायम की दुनिया में सक्रिय है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *