Report By : ICN Network
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में पुलिस और एक कुख्यात इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाश सुकेश को पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका उपचार फिलहाल जारी है।
पुलिस ने बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा और घटनाओं में प्रयुक्त एक चोरी की बाइक बरामद की है। पकड़ा गया बदमाश रजिस्टर्ड गैंग D-181 का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। यही गैंग 2022 में STF के एक कर्मचारी की पिस्टल लूटने की घटना में भी शामिल रहा है।
पुलिस के अनुसार, सुकेश नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में लोगों को डराने-धमकाने और अवैध वसूली में लिप्त था। बीटा-2 थाना पुलिस ने ATS गोलचक्कर के पास यह कार्रवाई की, जहां 25 हजार के इनामी बदमाश से आमने-सामने की मुठभेड़ हुई।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और बदमाश के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।