रामा बैंक्वेट हॉल के मालिकों पर कर्मचारियों के गंभीर आरोप
ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक थर्ड क्षेत्र में स्थित रामा बैंक्वेट हॉल के मालिकों अमरजीत और हरनीत पर कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कर्मचारियों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें मालिकों पर धमकी देने, वेतन रोकने और जीएसटी चोरी जैसे आरोप शामिल हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कर्मचारी विपुल ने बताया कि वह सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और उन्हें 80,000 रुपये मासिक वेतन पर रखा गया था। मालिकों पर उनका 98,500 रुपये बकाया है। वहीं, कर्मचारी रियाज ने बताया कि उन्हें 2.75 लाख रुपये मासिक वेतन पर रखा गया था, लेकिन कंपनी ने निजी बैंक खातों में भुगतान लेकर जीएसटी चोरी की। इसका विरोध करने पर उन्हें जान से मारने और बर्बाद करने की धमकी मिली। उनका 11 लाख रुपये से अधिक का वेतन बकाया है।
इसी तरह, जनरल सेल्स मैनेजर विक्रम मल्होत्रा ने भी 2 लाख रुपये से अधिक की बकाया राशि का दावा किया है। कर्मचारियों ने पुलिस से बकाया वेतन दिलाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।