देशी खेलों में कबड्डी की बढ़ती लोकप्रियता को नई ऊंचाई देने और गौतमबुद्ध नगर की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल होने जा रही है। 15 से 25 नवंबर 2025 के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने जा रही नोएडा कबड्डी लीग (एनकेएल) की औपचारिक घोषणा कर दी गई है
यह लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि ग्रामीण व शहरी खिलाड़ियों के बीच एक सेतु की तरह होगी, जहां प्रोफेशनल खिलाड़ी और जमीनी प्रतिभाएं एक साथ मैदान में पसीना बहाते नजर आएंगी।
जिला कबड्डी संघ और 100 स्पोर्ट्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस मेगा इवेंट में जिले के आठ ब्लॉकों की टीमें हिस्सा लेंगी:रॉयल रबूपुरा, जेवर जांबाज़, कसाना किंग्स, ग्रेटर नोएडा महाराजा, बिसरख बाहुबली, नोएडा किंगडम, दनकौर द्रोण और दादरी दबंग।लीग के तहत कुल 31 हाई-वोल्टेज मुकाबले खेले जाएंगे। ये सभी मैच न केवल स्टेडियम में लाइव देखे जा सकेंगे बल्कि 50 से अधिक देशों में टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रसारित किए जाएंगे।
ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा देशभर में दिखने का अवसर
जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र नागर ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर को 8 ब्लॉकों में बांटकर हर क्षेत्र की टीम बनाई गई है।प्रत्येक टीम में राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय और जिलास्तरीय खिलाड़ियों के साथ-साथ गांवों से चयनित उभरती प्रतिभाओं को भी जोड़ा जाएगा।