• Fri. Aug 8th, 2025

Greater Noida: अंसल मॉल में युवक की बेरहमी से पिटाई, लूटपाट के बाद जंगल में छोड़ा

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित अंसल मॉल के पर युवक को बुरी तरह पीटाग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित अंसल मॉल के पर युवक को बुरी तरह पीटा
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित अंसल मॉल में देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां बदमाशों ने एक युवक को घेरकर बेरहमी से पीटा और लूटपाट की। घटना थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र की है। पीड़ित युवक के अनुसार, वह मॉल में मौजूद था जब कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया और जमकर मारपीट की। इसके बाद बदमाशों ने उसे जबरन एक कार में डाल लिया और नजदीकी जंगल की ओर ले गए। वहां युवक के साथ फिर से बेरहमी से मारपीट की गई और उसकी सोने की चेन, मोबाइल फोन और नकदी लूट ली गई। लूटपाट के बाद बदमाश उसे घायल हालत में जंगल में छोड़कर फरार हो गए।

किसी तरह जंगल से बचकर निकले पीड़ित ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि यह वारदात सुनियोजित थी। पुलिस मॉल और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।

थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी ने बताया कि जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय लोगों ने मॉल और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि कोई भी सुराग मिलने पर तुरंत थाने से संपर्क करें।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *