Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
गौतम बुद्ध कमिश्नरेट पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कसना थाना क्षेत्र के अंतर्गत व्यापारियों और कई लोगों को फ्रॉड का शिकार करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाई गई थी। फ्रॉड करने वाला आरोपी लोगों के मोबाइल पर जन सेवा केंद्र के नाम पर लिंक भेजता था और इसके बाद उनके मोबाइल का एक्सेस लेकर अकाउंट खाली कर देता था। पुलिस के पास शिकायत पहुंची जिसके बाद टीम लगाई गई थी, अभियुक्त को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट क्रिकेटर नोएडा कासना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों व्यापारियों के साथ मोबाइल पर जन सेवा केंद्र के नाम से लिंक भेज कर फ्रॉड करने की शिकायत मिली। इसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने टीम बनाकर मामले की जांच की और जिसके अंतर्गत एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर दिया गया। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त का नाम ज्ञानेश कुमार है पुलिस मामले से जुड़ी पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार किए गए उपयुक्त के पास से नगद रकम की बरामदगी हुई है। गिरफ्तार किया गया युवक का पुराना आपराधिक इतिहास है जिसमें कई मुकदमे दर्ज हैं ज्ञानेंद्र कुमार पर पहले से अमरोहा, बुलंदशहर ,मुरादाबाद में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है किसी बड़े गैंग के होने की आशंका भी पुलिस ने जताई है मामले में पूछताछ के बाद आगे भी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है