प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम पांच बजे राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने न्यू मिडिल क्लास, लघु, सूक्ष्म और कुटीर उद्योग, स्वदेशी, आत्मनिर्भर भारत और नवरात्रि उत्सव पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले और न्यू मिडिल क्लास में शामिल हुए। नई जीएसटी दरों से गरीब और मध्यम वर्ग दोनों को लाभ मिलेगा। जीएसटी कम होने से MSMES को डबल फायदा होगा। उन्होंने नागरिकों से मेड इन इंडिया उत्पाद खरीदने और स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया है। कल से नवरात्रि के पहले दिन से देश में नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लागू होने जा रहे हैं।
तारीख बदलने के साथ अब से कुछ ही घंटे में देश में नई जीएसटी दरें लागू हो रही हैं. इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरे देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म को जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत बताया. शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से ये रिफार्म लागू हो रहे हैं, जो व्यापार को आसान बनाएंगे, निवेश को प्रोत्साहित करेंगे और हर राज्य को विकास के समान अवसर उपलब्ध कराएंगे.प्रधानमंत्री ने आर्थिक इतिहास में जीएसटी सुधारों के महत्त्व को रेखांकित करते हुए बताया कि इससे पहले विभिन्न तरह के जटिल करों और नियमों से देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही थी. जीएसटी सुधारों के इस नए चरण से शॉपिंग सस्ती होगी और गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, किसान और उद्यमी सभी इसका लाभ पाएंगे. मोदी ने आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान की जिम्मेदारी भी मोदी ने सामूहिक प्रयासों से मजबूत बनानी होगी, जिससे भारत एक विकसित राष्ट्र बन सके.