• Sun. Jul 20th, 2025

गुरुग्राम में घर खरीदना सपना बनता जा रहा है, सालाना 20 लाख कमाने वाले भी रह गए पीछे

Report By : ICN Network

दिल्ली-एनसीआर का प्रमुख शहर गुरुग्राम कभी नौकरीपेशा और मिडिल क्लास लोगों के लिए घर खरीदने का आदर्श स्थान माना जाता था। लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि सालाना 20 लाख रुपये कमाने वाले व्यक्ति के लिए भी यहां घर खरीदना एक बड़ी चुनौती बन गई है।

गुरुग्राम में एक साधारण फ्लैट या अपार्टमेंट की कीमत 2 करोड़ रुपये से शुरू होती है। ऐसे में, भले ही कोई व्यक्ति हर महीने लाखों कमा रहा हो, उसके लिए भी इस तरह की महंगी प्रॉपर्टी खरीदना आसान नहीं रहा।

मान लीजिए कोई व्यक्ति बैंक से होम लोन लेकर ऐसा फ्लैट खरीदना चाहता है, तो हर महीने उसकी ईएमआई 1 लाख रुपये से ऊपर जा सकती है। इसके साथ ही बच्चों की शिक्षा, रोज़मर्रा का खर्च, इंश्योरेंस और सेविंग्स जैसे जरूरी खर्चों के बाद घर खरीदना आर्थिक बोझ बन सकता है।

गुरुग्राम के प्रॉपर्टी बाजार में भारी निवेश और लग्जरी डेवेलपर्स की एंट्री से रेट्स तेज़ी से बढ़े हैं। अब यहां ज़्यादातर प्रोजेक्ट्स हाई-एंड कस्टमर्स के लिए हैं, जिनकी इनकम या तो इंटरनेशनल लेवल की है या वे बड़े कारोबारी हैं।

जो लोग मध्यमवर्गीय पृष्ठभूमि से आते हैं, उनके पास अब दो ही रास्ते हैं—या तो शहर के बाहरी इलाकों में सस्ता घर खोजें या किराये पर ही रहना जारी रखें। कई युवा कपल्स और नौकरीपेशा लोगों ने अब किराये को ही प्रैक्टिकल विकल्प मान लिया है।

गुरुग्राम जैसे बड़े शहर में घर खरीदना अब केवल सपना ही नहीं, बल्कि एक लग्जरी बन चुका है। ऐसे में यदि आपकी सालाना इनकम 20 लाख भी है, तब भी इस शहर में अपने सपनों का घर पाना आसान नहीं रहा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *