• Tue. Sep 2nd, 2025

ChatGPT से गहरी दोस्ती थी, AI की बातों में आकर अपनी मां का कत्ल किया

चैट बॉट आपकी और हमारी जिंदगी कितनी आसान करेंगे. कितनी हमारी रचनात्मकता को आगे ले जाएंगे. चैट बॉट हमारा कितना भला करेंगे, ये सब पता चलने में अभी वक्त है. लेकिन ये कितना बुरा करेंगे, वो अब पता चलने लगा है. अब बात इनसे मिलने वाली पूरी-अधूरी जानकारी की नहीं है बल्कि इनकी वजह से जान जाने की है. कुछ दिनों पहले मेटा के चैट बॉट की वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई थी. अब बारी OpenAI के चैट बॉट ChatGPT की है.  

मामला अमेरिका के Connecticut का हैं जहां मेंटल हेल्थ से जूझ रहे एक 56 साल के शख्स ने अपनी 83 साल की मां का कत्ल कर दिया. इसके बाद उसने खुद की जान भी ले ली. Stein-Erik Soelberg टेक इंडस्ट्री में काम करते थे मगर पिछले कई सालों से मानसिक समस्या से जूझ रहे थे. उनका शराब पीने और आत्महत्या का प्रयास करने का भी इतिहास रहा था.

इन सबके बीच उनका राब्ता ChatGPT से हुआ जो आगे चलकर गहरी दोस्ती में बदल गया. उन्होंने अपने चैट बॉट का नाम “Bobby”  रखा था. रिपोर्ट के मुताबिक “Bobby”  ने उनको ये भरोसा दिलाया कि उनके पड़ोसी से लेकर, उनकी मां और उनकी पूर्व पार्टनर उनके ऊपर निगाह रखते हैं. चैट बॉट ने उनकी चिंता दूर करने की जगह उनके डर को और बढ़ाया.

Soelberg ने “Bobby”  से पूछा कि कहीं उनके होटल बिल में कोई सीक्रेट कोड तो नहीं है या उनको जहर तो नहीं दिया गया तो चैट बॉट ने उनकी सोच को सही बताया.

चैट बॉट ने एरिक को मौत के बाद मिलने का भी भरोसा दिया. पिछले महीने की 5 तारीख को पुलिस ने Soelberg और उनकी मां, Suzanne Eberson Adams के शव उनके करोड़ों के घर से बरामद किया. हालांकि चैट बॉट से दोस्ती और उसके बाद होने वाली परेशानी का ये कोई पहला मामला नहीं 

University of California के Dr. Keith Sakata बताते हैं कि पिछले एक साल में 12 ऐसे मरीज उनके पास आए तो मेंटल हेल्थ से जूझ रहे हैं और इसका करना चैट बॉट से उनकी गहरी बातचीत है.

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *