• Wed. Jan 28th, 2026

नोएडा: साल में पहली बार गिरे ओले

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना सिटी। शहर में मंगलवार को दिनभर बूंदाबांदी होती रही। दिनभर बादलों से घिरे आसमान ने ठंड बढ़ा दी, लेकिन बारिश का असर शहर वायु प्रदूषण पर नहीं दिखा। बारिश होने के बाद भी ग्रेनो का वायु गुणवत्ता सूचकांक 340 और नोएडा का 331 दर्ज किया गया। वहीं दूसरी ओर तेज हवाओं ने शहरवासियों की कंपकपी बढ़ा दी तो वहीं दिनभर लोग जलभराव-जाम से भी जूझते नजर आए।
पिछले तीन दिन से ग्रेटर नोएडा की हवा रेड जोन से बाहर थी। मंगलवार को बारिश होने के कारण वायु प्रदूषण में सुधार की उम्मीद थी लेकिन शाम तक नोएडा-ग्रेनो रेड जोन में यानी 300 पार पहुंच गया। उधर सुबह 10 बजे के बाद अचानक हल्की बारिश शुरू हो गई। दिनभर रूक-रूक बारिश होती रही। सर्द हवा के साथ बारिश ने तापमान गिरा दिया। जहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में धूप न निकलने और तीन से चार दौर बारिश के होने पर ठंड से लोगों की कंपकपी छूटी। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक सुबह के समय हल्का फॉग रहने की संभावना जताई है। इस दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालक सावधानी से निकलने की अपील की गई है। नए महीने की शुरूआत में शहरभर में बारिश की संभावना है।इसी दौरान मंगलवार को दिनभर जगह-जगह वाहन रेंगते दिखे। कुछ जगह बारिश का पानी भरने से यातायात ही थम गया। स्काई मार्क पर वाहन दस से बीस मिनट तक थमे रहे। इसी तरह अंडरपास में दो पहिया वाहन रुकने से जाम लग गया। राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल, सेक्टर 62, 14ए, 18 के पास भी वाहन धीमी गति से गुजरे। डीसीपी यातायात मनीषा सिंह ने बताया कि अवकाश के बाद दफ्तर खुलने से मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ा रहा। साथ ही बारिश की वजह से भी कुछ स्थानों पर यातायात प्रभावित रहा। जिसे समय रहते सुचारू करा दिया गया।
ओले गिरे तो खिल उठे चेहरे
नोएडा में जब नए साल में पहली बार बारिश के साथ साथ ओले भी गिरे तो लोग उसे देखने के लिए अपने खिड़की-दरवाजों से बाहर निकले और हाथों को आगे कर उन ठंडी बूंदों को कैद करने का प्रयास करते दिखे। वहीं ओले गिरने से स्कूली बच्चे भी खूब रोमांचित हो उठे।
जगह जगह हुई बिजली कटौती ने भी उद्योग को किया प्रभावित

दिनभर रुक-रुककर हुई बारिश के चलते कई जगहों की बिजली भी गुल हो गई। इनमें से सेक्टर 62,63,82,88 समेत सेक्टर 82, 74 व अन्य स्थानों पर बिजली गुल की समस्याएं आईं। यहां घंटों बिजली की गुल की समस्या बनीं रही, इसके चलते उद्योग से लेकर आम नागरिक भी प्रभावित हुए

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )