• Sun. Sep 7th, 2025

एशिया कप से ठीक पहले Hardik Pnadya का नया अवतार, ब्लॉन्ड लुक ने मचाई सनसनी, तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं

Hardik Pnadya का नया अवतारHardik Pnadya का नया अवतार
एशिया कप 2025 की तैयारियों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम दुबई में उतर चुकी है। शुक्रवार को खिलाड़ियों ने आईसीसी अकादमी में पसीना बहाया, लेकिन सबकी नजरें सबसे ज्यादा हार्दिक पांड्या पर टिकी रहीं। उन्होंने टूर्नामेंट के लिए अपना हुलिया पूरी तरह से बदल लिया है। आईपीएल 2025 में छोटे काले बालों वाला लुक अपनाने वाले हार्दिक अब ब्लॉन्ड हेयरस्टाइल के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने इस नए रूप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, जो तेजी से वायरल हो गईं।

हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर पांच आकर्षक फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरा नया रूप।” वे अपने बालों के स्टाइल के कारण हमेशा ही हेडलाइंस बटोरते रहते हैं। कभी लंबे कर्ल्स तो कभी मिडनाइट ब्लू शेड से रंगे बालों के साथ वे फैंस का ध्यान खींच लेते हैं। इस बार उनका ब्लॉन्ड अवतार खासा धूम मचा रहा है। खासकर काले सनग्लासेस लगाए हुए फोटो में वे किसी फिल्मी हीरो से दो कदम आगे नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि हार्दिक गुरुवार को दुबई लैंड हुए थे और शुक्रवार को मैदान पर पहली दफा नजर आए। यह महज दूसरा मौका है जब उन्होंने अपने बालों को काले रंग से हटकर रंगा है। पहली बार 2018 में उन्होंने नीले रंग का चयन किया था। फैंस ने उनके लुक की तुलना वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन से भी की, जो खुद ब्लॉन्ड हेयर के लिए मशहूर हैं।

एशिया कप में हार्दिक का शानदार प्रदर्शन

एशिया कप इतिहास में हार्दिक पांड्या ने कुल 14 मुकाबलों में हिस्सा लिया है। वनडे संस्करण के छह मैचों में उन्होंने 92 रनों का योगदान दिया, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 87 रन रहा। गेंद से उन्होंने छह शिकार भी किए। वहीं, टी20 फॉर्मेट के आठ मैचों में 83 रन ठोकने के साथ-साथ 17 विकेट हासिल किए। आगामी 2025 एशिया कप में हार्दिक भारतीय टीम के अनुभवी स्तंभों में शुमार होंगे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *