• Thu. Nov 21st, 2024

हरियाणा चुनाव में मतदान के दौरान हंगामा हुआ, पूर्व वित्त मंत्री और जस्सी पेटवाड़ के समर्थकों के बीच लात-घूंसे चले

हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान हिसार के खांडा खेड़ी गांव में मतदान के समय पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु तथा कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ के समर्थकों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों के समर्थक आपस में भिड़ गए और लात-घूंसे चलने लगे। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और दोनों समूहों को अलग किया, जिससे स्थिति को नियंत्रित किया जा सका। यह घटना शहीद भगत सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बूथ पर हुई।

इसी तरह, फतेहाबाद के वार्ड 6 में वोटों की खरीद-फरोख्त के आरोपों के कारण भी हंगामा हुआ। निर्दलीय प्रत्याशी काका चौधरी ने आरोप लगाया कि एक पूर्व पार्षद प्रतिनिधि वोटों की खरीद कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

इसके अलावा, नांगल चौधरी में धोखेरा गांव में भी मतदान के दौरान विवाद बढ़ गया, जिससे बूथ के अंदर थप्पड़ और मुक्के चलने लगे। पुलिस ने फिर से स्थिति को नियंत्रित किया और मतदान प्रक्रिया को जारी रखा।

रोहतक में मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने को लेकर भी हंगामा हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया, और बार के पूर्व प्रधान लोकेंद्र फौगाट ने मामले को शांत करने के लिए मतदान केंद्र के अधिकारियों से बात की। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर कोई गंभीर समस्या नहीं थी।

नूंह के चंदेनी गांव में भी कांग्रेस और इनेलो के समर्थकों के बीच पथराव की घटना हुई, जिसमें पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मेवात के गांव ख्वाजली कला में फर्जी वोटिंग को लेकर झगड़ा हुआ, जिसमें कई लोग घायल हुए

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *