पटौदी। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन महेश चौहान अपने क्षेत्र के गांव भोडाकलां, नरहेड़ा, ऊंचा माजरा और गदाईपुर पहुंचे। ग्रामीणों ने फूलमालाओं और पगड़ी पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार खेलों के विकास और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि आज पूरे देश में हरियाणा की खेल नीति का डंका बज रहा है और कई राज्य हरियाणा की खेल नीति को अपनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में 15 साल के लंबे अंतराल के बाद नवंबर में हरियाणा ओलंपिक गेम्स का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महेश चौहान ने ग्रामीणों की कई समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कुछ मुद्दों का समाधान भी किया।