Report By : ICN Network
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी: बीती रात हुई भगदड़ की उच्चस्तरीय जांच जारी, हालात सामान्य होते ही फिर उमड़ी भारी भीड़।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा: भगदड़ में 18 की मौत, हाईलेवल जांच शुरू
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई, जिनमें 14 महिलाएं शामिल हैं। कई अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना रात करीब 10 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुई, जब अचानक भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि अधिकतर यात्री महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हो रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है, वहीं हादसे की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।
प्लेटफॉर्म 16 पर भी उमड़ी भीड़
स्टेशन पर हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर भी भारी भीड़ जमा हो गई है। भगदड़ वाली जगह, प्लेटफॉर्म 14 और 15 को रस्सियों से घेर दिया गया है और उन्हें खाली रखा गया है। हालांकि, अन्य प्लेटफॉर्म जैसे 11, 12, 8 और 9 पर रेलवे की ओर से ऐसी कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है। वहां न तो रस्सी लगाई गई है और न ही आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं।
अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत स्थिर
एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती घायलों में से अधिकांश को निचले अंगों और हड्डियों में चोटें आई हैं। चार घायलों को डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, 15 डॉक्टरों की टीम मरीजों का इलाज कर रही है और घायलों की स्थिति अब स्थिर है।
सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मैं बेहद व्यथित हूं। दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
स्टेशन पर फिर उमड़ी भारी भीड़
शनिवार रात भगदड़ के बाद रविवार को एक बार फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर हालात फिर से बिगड़ते दिख रहे हैं, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा: भगदड़ में 18 की मौत, हाईलेवल जांच शुरू
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई, जिनमें 14 महिलाएं शामिल हैं। कई अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना रात करीब 10 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुई, जब अचानक भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि अधिकतर यात्री महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हो रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है, वहीं हादसे की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।
स्टेशन पर फिर उमड़ी भारी भीड़
शनिवार रात भगदड़ के बाद रविवार को एक बार फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर हालात फिर से बिगड़ते दिख रहे हैं, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
हाईलेवल कमेटी ने जांच शुरू की
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच के लिए रेलवे की दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति ने काम शुरू कर दिया है। जांच के तहत सभी सीसीटीवी फुटेज जब्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इस घटना के कारण दिल्ली से चलने वाली 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि एक ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। रद्द की गई ट्रेनों में से 7 ट्रेनें प्रयागराज के लिए थीं, जबकि प्रयागराज जाने वाली एक अन्य ट्रेन का समय बदला गया है।