• Sun. Aug 17th, 2025

गुरुग्राम में Elvish Yadav के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने चलाईं 24 से ज्यादा गोलियां

गुरुग्राम में Elvish Yadav के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने चलाईं 24 से ज्यादा गोलियांगुरुग्राम में Elvish Yadav के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने चलाईं 24 से ज्यादा गोलियां
गुरुग्राम में यूट्यूबर Elvish Yadav के घर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि तीन नकाबपोश बदमाशों ने सुबह करीब 5:30 बजे सेक्टर-57 स्थित एल्विश के घर के बाहर गोलीबारी की।

एल्विश घर पर नहीं थे, परिवार सुरक्षित

फायरिंग में गोलियां घर की पहली और दूसरी मंजिल पर लगीं। उस समय एल्विश घर पर नहीं थे, लेकिन उनके परिवार के कुछ सदस्य मौजूद थे। राहत की बात यह है कि कोई घायल नहीं हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक सबूत जुटाए।

किसने की फायरिंग?

एल्विश के पिता राम अवतार ने बताया कि एल्विश अपने काम में व्यस्त हैं और उनसे इस बारे में बात हुई है। सूत्रों के मुताबिक, भाऊ गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया कि एल्विश ने बेटिंग ऐप को बढ़ावा देकर कई परिवार बर्बाद किए, इसलिए यह हमला किया गया।

राहुल फाजिलपुरिया से जुड़ा कनेक्शन

एल्विश का हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया से करीबी रिश्ता है। पिछले महीने राहुल पर भी फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी सुनील सरधानिया ने ली थी। इसलिए इस घटना को राहुल फाजिलपुरिया केस से जोड़कर देखा जा रहा है।पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *