Report By : ICN Network
पुणे के सिंहगढ़ रोड पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) लगाने वाले दो फिटिंग सेंटर अचानक बंद होने से वाहन मालिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन सेंटरों के बंद होने के कारण कई वाहन मालिकों को नई नंबर प्लेट फिटिंग के लिए दूसरी जगहों पर जाना पड़ेगा, लेकिन अभी तक नए सेंटरों की जानकारी नहीं दी गई है, जिससे लोग असमंजस में हैं।
अचानक बंद हुए फिटिंग सेंटर, वाहन मालिकों की बढ़ी मुश्किलें
सिंहगढ़ रोड के दांडेकर ब्रिज के पास स्थित एक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट फिटिंग सेंटर पर बड़ी संख्या में वाहन मालिकों ने पंजीकरण कराया था। लेकिन 6 मार्च के बाद यहां नंबर प्लेट लगाने की सेवा बंद कर दी गई। सेंटर पर केवल एक हेल्पलाइन नंबर लगाया गया है, जहां कॉल करने पर दो दिनों के भीतर नए सेंटर की जानकारी देने का दावा किया जा रहा है। इस स्थिति से वाहन मालिकों को भारी असुविधा हो रही है और सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे सेंटरों को जिम्मेदारी क्यों दी गई थी, जो अचानक बंद हो गए।
पुणे में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य, लेकिन सेंटरों की संख्या अपर्याप्त
पुणे में लगभग 25 लाख वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। लेकिन, मौजूदा फिटिंग सेंटरों की संख्या जरूरत से काफी कम है। इसको देखते हुए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) ने संबंधित कंपनी को तत्काल सेंटरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
सेंटर बंद होने की असली वजह क्या है?
रोसमार्टा कंपनी ने पुणे में 125 नंबर प्लेट फिटिंग सेंटर खोले थे, जिनमें से कुछ सेंटर डीलरों को भी दिए गए थे। लेकिन वाहन मालिकों और सेंटर ऑपरेटर्स के बीच अक्सर बहस होने लगी। वाहन मालिक ब्रैकेट लगाने की मांग कर रहे थे, लेकिन इसके लिए अलग से भुगतान करने को तैयार नहीं थे। वहीं, कई पुरानी कारों में पहले से नंबर प्लेट नहीं थी, जिन्हें गैराज से निकालकर लाना पड़ता था। इन विवादों के कारण कुछ सेंटरों को बंद कर दिया गया है।
फिलहाल, वाहन मालिकों को नए सेंटर की जानकारी मिलने का इंतजार करना होगा, ताकि वे अपने वाहनों पर अनिवार्य हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकें।