हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज होने का विरोध जताया। सोमवार को हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया ने कहा कि पुलिस कार्रवाई के खिलाफ नौ जनवरी को वह पुलिस मुख्यालय पर सत्याग्रह करेंगे। इंसाफ न मिलने पर वह लखनऊ कूच करेंगे और प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाएंगे।
जीटी रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी स्थित कार्यालय पर हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया ने कहा कि हिंदू परिवारों को अपनी रक्षा स्वयं करने के उद्देश्य से तलवार वितरित की गई थी। पुलिस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी व अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोप है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी को शालीमार गार्डन पुलिस ने उनके आवास पर दबिश दी। उनकी दोनों बेटियों के मोबाइल जब्त कर लिए और जांच पड़ताल की। इसकी वह घोर निंदा करते हैं। उन्होंने प्राथमिकी में गंभीर धाराओं को खत्म करने की मांग की है। साथ ही नौ जनवरी को पुलिस मुख्यालय पर सत्याग्रह करने की घोषणा की है। इंसाफ न मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ कूच करने की चेतावनी दी है। बता दें कि दो दिन पूर्व वांछित पिंकी चौधरी ने वीडियो जारी कर पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया था। राष्ट्रीय कानून सलाहकार संकेत कटारा, अनिल यादव और शिव सेना के पदाधिकारियों सहित आरोपी पिंकी चौधरी की बेटी भी मौजूद रही।