• Mon. Mar 10th, 2025

FIH Pro League: हॉकी इंडिया ने एफआईएच प्रो लीग के लिए संभावित खिलाड़ियों के नामों का एलान किया

Report By : ICN Network
टीम की कमान अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के हाथ में होगी, जबकि हार्दिक सिंह उपकप्तान होंगे। एफआईएच प्रो लीग का भुवनेश्वर चरण 15 से 25 फरवरी तक खेला जाएगा

भारत ने आगामी एफआईएच प्रो लीग के लिए संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है, जिसमें छह से अधिक युवा खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर मौका दिया गया है। इन खिलाड़ियों में हॉकी इंडिया लीग और जूनियर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 32 खिलाड़ियों की सूची में कई नए चेहरों को पहली बार जगह मिली है, जिनमें गोलकीपर प्रिंसदीप सिंह, डिफेंडर यशदीप सिवाच, मिडफील्डर रबिचंद्र सिंह और राजिंदर सिंह, और फॉरवर्ड अंगदबीर सिंह, उत्तम सिंह और अर्शदीप सिंह शामिल हैं

टीम की कप्तानी का जिम्मा अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को सौंपा गया है, जबकि हार्दिक सिंह को उपकप्तान बनाया गया है। एफआईएच प्रो लीग का भुवनेश्वर चरण 15 से 25 फरवरी तक खेला जाएगा, जिसमें भारत को स्पेन, जर्मनी, आयरलैंड और इंग्लैंड से दो-दो मैच खेलने हैं। हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि जूनियर टीम और हॉकी इंडिया लीग में शानदार प्रदर्शन के कारण अंगदबीर सिंह (22 वर्ष) और अर्शदीप सिंह (20 वर्ष) को पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है। पिछले साल मस्कट में जूनियर एशिया कप जीतने वाली टीम में शामिल प्रिंसदीप सिंह को भी पहली बार सीनियर टीम में मौका मिला है

कोच क्रेग फुल्टन ने टीम की घोषणा पर खुशी व्यक्त की और उम्मीद जताई कि यह टीम एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन करेगी और मैच जीतने में सफल रहेगी। भारतीय टीम ने 2023-24 सत्र में एफआईएच प्रो लीग में सातवां स्थान प्राप्त किया था, लेकिन इसके बाद पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीतकर वापसी की

संभावित खिलाड़ियों की सूची में गोलकीपर, डिफेंडर, मिडफील्डर और फॉरवर्ड शामिल हैं, जिनमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है। यह टीम भारत के लिए नई उम्मीदों और सफलताओं का प्रतीक बन सकती है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *