• Tue. Oct 14th, 2025

नोएडा: मा0 सांसद एवं मा0 विधायक खेल स्पर्धा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई संपन्न

आगामी माहों में प्रस्तावित माननीय सांसद एवं माननीय विधायक खेल स्पर्धा के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मा0 विधायक दादरी तेजपाल नागर, माननीय सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी महिपाल सिंह, प्रभारी खेल अधिकारी डॉ. परवेज अली, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक में युवा कल्याण एवं खेल विभाग के अधिकारियों ने खेल स्पर्धा को लेकर की गई तैयारियों एवं कार्य योजना की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभाग द्वारा सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर पुरुष/महिला वर्गों के लिए कुल आठ खेल विधाओं एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिंटन में प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी।


इस वर्ष विशेष पहल के रूप में माननीय सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन खेल विभाग द्वारा संसदीय क्षेत्र स्तर पर तथा माननीय विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन युवा कल्याण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र स्तर पर कराया जाएगा। इस परिवर्तन के तहत अब प्रतियोगिताएँ विकासखंड स्तर के स्थान पर विधानसभा क्षेत्र स्तर पर आयोजित होंगी, जिससे प्रतियोगिता का दायरा और प्रभाव दोनों बढ़ेंगे।


बैठक में उपस्थित सभी माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि माननीय जनप्रतिनिधियों के सुझावों को कार्य योजना में समायोजित किया जाए तथा आयोजन की रूपरेखा शीघ्र तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए संबंधित विभाग जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रतियोगिताओं के स्थान एवं तिथियों का निर्धारण समयबद्ध रूप से करें, ताकि आयोजन की तैयारी सुव्यवस्थित ढंग से की जा सके।


उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खिलाड़ियों को वितरित किए जाने वाले पुरस्कार, प्रमाणपत्र एवं किट सामग्री आदि के संबंध में अग्रिम योजना तैयार कर ली जाए, जिससे प्रतियोगिता के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। अपर जिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि प्रतिभागियों की संख्या अधिकतम सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाए, विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं युवा मंडलों के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को पंजीकरण हेतु प्रेरित किया जाए।


उन्होंने कहा कि यह खेल स्पर्धाएँ युवाओं में खेल भावना, प्रतिस्पर्धा एवं नेतृत्व कौशल को प्रोत्साहित करेंगी और जिले की खेल प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का प्रभावी माध्यम बनेंगी। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को सभी तैयारियाँ समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *