Report By-Sudhir Tripathi Rae Bareli (UP)
यूपी के राय बरेली में केंद्र की सत्ता में जब से भाजपा की मोदी सरकार आयी है तब से खेलों के प्रति विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसका नतीजा यह रहा कि जहां पहले खिलाड़ियों का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत खराब हुआ करता था इसके बाद देश के खिलाड़ियों ने बेहतर परफॉर्मेंस देते हुए अनेकों मेडल भारत को दिलाए। देश में खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल के चलते ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाओं को खोजने के लिए खेलों का आयोजन शुरू होने लगा। इन आयोजनों के माध्यम से खिलाड़ियों में निखार के साथ ही युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा मिल रहा है, जिसके चलते देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर खिलाड़ी उपलब्ध हो रहे हैं।इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने निगोहा के ग्रामसभा, दखिना शेषपुर में “भोले बाबा सेवा समिति” द्वारा आयोजित भोले बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें संस्करण के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रह कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उद्यान मंत्री ने सभी खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा,कि आज देश के खिलाड़ी नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। खिलाड़ी न सिर्फ नेशनल बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इन आयोजनों से जहां एक ओर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है वहीं दूसरी ओर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। उन्होंने कहा,कि प्रदेश की योगी सरकार लगातार खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन कर रही रही है, इनके माध्यम से खिलाड़ियों को मंच तो मिल ही रह है साथ ही देश व प्रदेश का नाम भी खिलाड़ी रोशन कर रहे है। टूर्नामेंट में प्रथम और द्वितीय टीम विजेताओं को दो पहिया वाहन पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा।