पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में सिंचाई विभाग द्वारा सड़क निर्माण के लिए फंड जारी होने के बावजूद अतिक्रमण के कारण काम अटका हुआ था। स्थानीय लोगों ने नालियों पर सीढ़ियां और शौचालय बना लिए थे। स्पेशल टास्क फोर्स ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की जिसका लोगों ने विरोध किया। अब मलबा हटाकर नाली और सड़क का निर्माण किया जाएगा।
पूर्वी दिल्ली में नंद नगरी सी-तीन ब्लाक में सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग फंड होने के बाद भी 12 मीटर चौड़ी व दो सौ मीटर लंबी सड़क और नाली दिल्ली नहीं बना पा रहा था। वजह यह थी कि यहां रहने वाले लोगों ने नाली पर सीढ़ियां व शौचालय बनाए हुए थे। वर्षा के दौरान यहां जलभराव भी हो रहा था।
बुधवार को स्पेशल टास्क फोर्स ने स्थायी अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया। लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस के चलते कार्रवाई में किसी ने व्यवधान नहीं डाला।सीमापुरी के एसडीएम मोहन कुमार ने बताया कि प्रशासन के पास सिंचाई विभाग से एक शिकायत आई थी कि नंद नगरी सी-तीन ब्लाक में एक गली बनानी है। गली की नालियों पर लोगों ने शौचालय, पार्किंग स्थल व घर की सीढ़ियां बनाई हुई हैं। इस वजह से गली व नालियां बन नहीं पा रही हैं।