Report By: Amit Rana
गाजियाबाद: वसुंधरा सेक्टर-16 स्थित आवास विकास परिषद कार्यालय में मंगलवार (29 जुलाई) को एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की गई, जब आवासीय योजनाओं में पंजीकरण के बाद 115 आवेदकों को उनके सपनों का घर आवंटित किया गया। यह आवंटन मेरठ ज़ोन के उप आवास आयुक्त अनिल कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया गया।
यह फ्लैट सिद्धार्थ विहार, वसुंधरा और मंडोला विहार योजनाओं के तहत गंगा-यमुना, हिंडन, शिखर, सपना-1, सपना-2 और गुलमोहर जैसे विभिन्न टावरों में आवंटित किए गए। इनकी ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 1 जून से 16 जून तक चली थी। आवंटन पंजीकृत आवेदकों की सहमति के आधार पर किया गया।
इस आवंटन प्रक्रिया से आवास विकास परिषद को कुल 110 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जिससे परिषद के खजाने में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता अजय मित्तल, राकेश चंद्रा, निखिल महेश्वरी, अधिशासी अभियंता विकास गौतम समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।