Report By : ICN Network
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणियों पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस तरह की कॉमेडी स्वीकार्य नहीं है और कामरा को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
फडणवीस ने कुणाल कामरा की कॉमेडी को ‘निम्न स्तर की कॉमेडी’ बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और अब उपमुख्यमंत्री पर बनाया गया गाना अपमानजनक है। फडणवीस ने कहा कि किसी को भी ऐसा करने का अधिकार नहीं है। यह गलत है। आप कॉमेडी कर सकते हैं, लेकिन अगर आप अपमान करते हैं तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए।
देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि कामरा ने संविधान को वही ‘लाल संविधान’ दिखाया है जो राहुल गांधी दिखा रहे हैं। लेकिन न तो उन्होंने और न ही राहुल ने संविधान पढ़ा है। फडणवीस ने कहा कि अगर उन्होंने संविधान पढ़ा होता तो उसमें लिखा है कि आपके पास अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन यह किसी अन्य व्यक्ति की स्वतंत्रता पर अतिक्रमण नहीं कर सकते। आप जानबूझकर अपमान नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि कामरा पर जो भी कदम उठाने होंगे, कानूनी रूप से उठाए जाएंगे।
महाराष्ट्र सीएम ने यह भी कहा कि हम इस गाने की निंदा करते हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने लोगों (शिंदे) को गद्दार कहा है, हालांकि राज्य की जनता ने 2025 के चुनावों में दिखा दिया है कि असली शिवसेना कौन है और किसने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को आगे बढ़ाया है।
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने खार वेस्ट के ‘द यूनी कॉन्टिनेंटल क्लब’ में अपनी परफॉर्मेंस के दौरान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा। उन्होंने शिंदे को ‘गद्दार’ कहकर संबोधित किया और फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की पैरोडी के जरिए उन पर कटाक्ष किया।
अपने एक्ट में, कामरा ने गाया, “महाराष्ट्र चुनावों के लिए उन्होंने जो किया, उसका हमें उल्लेख करना होगा। उन्होंने पहले क्या किया? शिवसेना ने पहले बीजेपी छोड़ी, फिर उसने शिवसेना छोड़ दी…” इसके बाद, उन्होंने गाने ‘भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती’ की पैरोडी करते हुए कहा, “चेहरे पे दाढ़ी…आंखों में चश्मा, गद्दार नजर वो आए।”