• Sun. Jan 11th, 2026

दिल्ली: होटल से लेकर पब और बार के शुल्क में भारी इजाफा

दोस्तों के साथ साधारण डिनर पर तीन लोगों का बिल 9 हजार रुपये तक पहुंच गया था। ऐसे में जश्न कम और फाइनेंशियल स्ट्रेस ज्यादा नजर आता है। 

दिल्ली में त्योहार अब सिर्फ खुशियों का नाम नहीं रहे, बल्कि खर्चों की लंबी सूची बनते जा रहे हैं। क्रिसमस की रोशनी से लेकर न्यू ईयर की पार्टी तक, मॉल की सजावट और क्लब एंट्री…हर मुस्कान के पीछे अब एक कीमत लिखी है। 

दिल्ली की एक शाम का जश्न और हजारों का बिल। दिल्ली के अधिकांश कैफे और होटल्स में क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर फिक्स्ड मेन्यू लागू कर दिए जाते हैं, जिनकी कीमत 6 हजार से 18 हजार रुपये प्रति व्यक्ति तक पहुंच जाती है। कनॉट प्लेस की 28 वर्षीय प्रिया बताती हैं कि पिछले साल दोस्तों के साथ साधारण डिनर पर तीन लोगों का बिल 9 हजार रुपये तक पहुंच गया था। ऐसे में जश्न कम और फाइनेंशियल स्ट्रेस ज्यादा नजर आता है। 

होटल और क्लबों में जश्न की कीमत तय : 
कनॉट प्लेस, एयरोसिटी, गुरुग्राम और नोएडा के कई फाइव-स्टार होटलों में न्यू ईयर पैकेज 12 हजार से 18 हजार रुपये प्रति व्यक्ति हैं। इनमें डिनर, ड्रिंक्स और लाइव म्यूजिक शामिल है लेकिन सीमित ड्रिंक्स और समय की शर्तें भी जुड़ी है। 

क्लबों में कपल एंट्री 8 हजार से 15 हजार रुपये तक पहुंच चुकी है। राजौरी गार्डन के एक छोटे से क्लब में प्रति व्यक्ति चार हजार रुपये का पैकेज है, जिसमें खाने-पीने के कुछ चुनिंदा विकल्प के साथ शर्त है कि कम से कम 10 लोग पैकेज बुक करें, वरना जेब पर भारी पड़  सकता है। 

कैब में बैठते ही झटका, 500 की जगह 1,063 रुपये : 
न्यू ईयर नाइट पर कैब किराया सामान्य दिनों के मुकाबले 2 से 3 गुना तक बढ़ जाता है। 300 रुपये का सफर 900 रुपये में बदल जाता है। मजबूरी यह कि शराब पीने के बाद लोग ड्राइव नहीं कर सकते, इसलिए महंगी कैब ही एकमात्र विकल्प बचता है। क्रिसमस के दिन दिल्ली में ओला कैब का किराया आमदिनों के मुकाबले लगभग दोगुना तक पहुंच गया। 

एक यात्री के मुताबिक, जिस दूरी का किराया रोज 500-600 रुपये होता है, वही क्रिसमस के दिन ओला ऐप पर 1,063 रुपये दिखा। न्यू ईयर पर हालात और सख्त हैं। 31 दिसंबर की शाम से लेकर 1 जनवरी की सुबह तक वही दूरी 900 से 1,000 रुपये में दिखाई जा रही है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *