• Tue. Jul 29th, 2025

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगा भीषण जाम; सड़कें पानी से हुई लबालब

दिल्ली-एनसीआर में आज (मंगलवार) सुबह से ही मौसम ठंड बना हुआ है। अब कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।वहीं, तेज बारिश होने से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। उधर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अक्षरधाम सेतु के पास भीषण जाम लग गया है। जाम लगने से वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

राजधानी में तेज वर्षा होने के कारण जखीरा रेलवे अंडर पास में जलभराव हुआ। यहां से पानी को निकालने का काम चल रहा है।

वहीं, मिंटो ब्रिज के नीचे बारिश का बहुत थोड़ा पानी जमा हुआ है। यातायात सुचारु रूप से चल रहा है।

एनसीआर के गाजियाबाद, साहिबाबाद और फरीदाबाद में भी झमाझम बारिश हो रही है। बारिश होने से इन शहरों में भी कई जगह पर जलभराव हुआ है।

बताया गया कि मध्य दिल्ली में तेज बारिश हो रही है और सड़कों पर पानी भर गया है। उधर, कमला नगर में भी झमाझम बारिश हो रही है। यहां भी सड़कों पर बारिश का पानी भर गया और लोगों को परेशानी हो रही है।

मध्य दिल्ली में तेज वर्षा से हुआ जलभराव। वहीं, दिल्ली में तेज बारिश (Heavy Rain) होने से फिर घरों के डूबने का खतरा लोगों को सिर पर मंडरा रहा है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने और बिजली चमकने के आसार हैं। ज्यादातर जगह हल्की जबकि कुछ जगह मध्यम वर्षा हो सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 एवं 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अगले कई दिन गर्मी के तेवर हल्के रहने और तापमान में गिरावट भी बने रहने की संभावना है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *