• Fri. Dec 27th, 2024

नोएडा में खाना खाने के बाद सैकड़ों बच्चे बीमार, अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती…

Report By : Ankit Srivastav Noida, ICN Network

ग्रेटर नोएडा में खराब खाना खाने से 100 से ज्यादा छात्र फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) का शिकार हो गए. सभी को हॉस्टल के मेस में खाना परोसा गया था. खाना खाते ही छात्रों का पेट दर्द करने लगा और उल्टियां होने लगीं. इस घटना से हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फान छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित आर्यन रेजीडेंसी और लॉयड हॉस्टल का है. जहां रहने वाले 100 से ज्यादा अलग-अलग कॉलेजों के छात्र खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए. उन्हें पेट दर्द और उल्टियां होना शुरू हो गईं।हालत बिगड़ते देख हॉस्टल संचालक घबरा गए।जिसके बाद बीमार पड़े छात्रों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू किया गया. कई छात्र तो खुद से ही अस्पताल पहुंच गए, जहां उनका इलाज चल रहा है।

छात्रों ने हॉस्टल संचालक पर खराब खाना परोसने का आरोप लगाया है. पुलिस से भी शिकायत की गई गई. जिसपर पुलिस ने बताया कि प्रकरण थाना नॉलेज पार्क पुलिस के संज्ञान में है। 8 मार्च की शाम छात्रों को भोजन खाया गया था, जिससे छात्रों का पेट खराब हो गया।फौरन उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है. फिलहाल, सभी छात्रों की हालत ठीक है. साथ ही शांति-व्यवस्था कायम है।मामले में थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

शिवरात्रि में व्रत का खाना खाने के बाद छात्रों की तबीयत बिगड़ी थी. शिकायत के आधार पर पुलिस और फूड विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है. जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा. क्योंकि, इससे पहले भी कुछ हॉस्टलों के खिलाफ ऐसी शिकायतें मिल चुकी हैं।छात्रों ने खाने की क्वालिटी से समझौता करने का आरोप लगाया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *