Report By : ICN Network (kanpur)
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों को लाइन लगाकर सेंट्रल स्टेशन से निकलना पड़ रहा है और प्रवेश करना पड़ रहा है। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि आखिर रेलवे सेंट्रल स्टेशन पर ऐसा क्या हुआ ,जिससे यात्रियों को लाइन लगाकर जाना पड़ रहा है। दरअसल बीते दो दिनों से रात से लगातार बारिश की वजह से सेंट्रल स्टेशन घंटाघर की तरफ प्रवेश करने वाले यात्रियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि रास्ते में तालब की तरह जल भराव हो गया है। इसकी तस्वीर सामने आई है जहां सैकड़ो लोग लाइन लगाकर स्टेशन की सीढ़ियों की तरफ बढ़ रहे हैं और बीच में पानी भरा हुआ है।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन सिटी साइड घंटाघर की तरफ से प्रवेश करने में यात्रियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सेंट्रल स्टेशन के अंदर मौजूद एक यात्री ने बताया कि उसकी गाड़ी का समय हो रहा था ।लेकिन रास्ते में जल भराव था और सैकड़ो यात्रियों की प्रवेश करने के लिए लाइन लगी हुई थी। लेकिन उसे जल्दी थी इसलिए वह पानी के बीच से होता ही हुआ सेंट्रल स्टेशन के अंदर पहुंचा है। स्टेशन के रास्ते में जल भराव है, यात्री इसी तरह से लाइन लगाकर प्रवेश कर रहे हैं लेकिन रेलवे प्रशासन ने इसकी सुध अभी नहीं ली है।